विश्व दिव्यांगता दिवस

3 दिसंबर , विश्व दिव्यांगता दिवस के मौक़े पर ज्योति स्पेशल स्कूल में नव निर्मित भवन का उद्घाटन हुआ , जो की हंस फाउंडेशन के संस्थापक परम पूजनीय श्री भोलेजी महाराज ऐवम माता मंगला जी के द्वारा किया गया ।

इस मौक़े पर उनका आना एक दिव्य अनुभूति थी ।

नवीन भवन का उद्घाटन ज्योति विशेष विद्यालय हरिद्वार रोड में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज और मंगला माता जी के द्वारा किया गया। इस नए भवन में विशेष बच्चों के लिए फिजियोथैरेपी कक्ष ,कंप्यूटर लैब, क्लासरूम, और स्टाफ रूम निर्मित किया गया। अमेरिकन स्कूल ऑफ पेरिस के सहयोग द्वारा बनाए गए इस भवन का उद्देश्य ज्योति विशेष विद्यालय के विशेष बच्चों को अधिक उत्कृष्ट सुविधा प्रदान करना है ।