• slide new 1
  • slide new 2

Rajat Jayanti Samaroh 2019

रजत जयंती समारोह  2019

दया नहीं सहयोग

विशेष बच्चों की शिक्षा व सेवा मे समर्पित ज्योति विशेष विद्यालय के 25 वें वर्ष मे रजत जयन्ती {silver Jubilee} के शिखर की और अग्रसर होते हुए विशेष बच्चों को समाज की मुख्य धारा मे जोड़ने का अविरल भगीरथ प्रयास करता हुआ आ रहा है सशक्त हस्ताक्षर है विद्यालय का प्राँगण जिसमें 25 वर्षों के इतिहास मे अनेकों विशेष बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों मे जीवन को आत्मविश्वास व आत्मबल के संस्कारों से पल्लवित पुष्पित कर स्वावलम्बन के शिखर को छूकर बेहतरीन आशा, विश्वास की रोशनी से प्रगति पथ को आलोकित किया है । श्री भरत मंदिर परिवार एवं श्री भरत मंदिर स्कूल सोसायटी का एक ही लक्ष्य जो निरन्तर इन विशेष बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये कोशिश करता आ रहा है, आइये दिनांक 22 , 23 व 24 फरवरी 2019 ज्योति विशेष विद्यालय के रजत जयंती समारोह की पावन वेला पर आप सादर आमंत्रित हैं ।

कभी गिरोगे तो खुद उठ भी जाओगे,
कभी लड़खड़ाओगे तो खुद ही संभल भी जाओगे।
जब तुम थामोगे हौसलों का दामन तो,
एक दिन शिखर पर तुम भी चढ़ जाओगे।
लाखों विशेष दिव्यांगों के हौसलों पर तुम अपना परचम लाहराओगे।।